एक संवाददाता, नवम्बर 27 -- बिहार के गयाजी जिले में गुरुवार को 20 साल के युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। युवक के हाथ-पैर बांधकर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। युवक की पहचान टिकारी के काजी बिगहा गांव निवासी संजय यादव के रूप में हुई है। उसका एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गर्लफ्रेंड के बुलावे पर गुरुवार सुबह वह घर से निकला। फिर कोंच थाना क्षेत्र के ददरेजी-बिजहारा बधार में उसकी हत्या कर दी गई। परिजन ने आरोप लगाया है कि प्रेमिका के घर वालों ने संजय को जान से मारने की धमकी दी थी। यह घटना गुरुवार सुबह साढ़े 8 बजे की है। खून से लथपथ संजय यादव को पैर बंधे हालत में ही कोंच अस्पताल ले जाया गया। यहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे गयाजी एनएमसीएच रेफर कर दिया गया। एनएमसीएच में उसकी मौत हो गई। मृतक...