वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 7 -- यूपी के गोरखपुर में हैरान कर देने वाली घटना हुई है। यहां एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को महंगा मोबाइल गिफ्ट करने और गर्लफ्रेंड के पिता का कर्ज चुकाने के लिए दोहरा हत्याकांड (Double Murder) कर दिया। गोरखपुर पुलिस ने शनिवार को इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है। गोरखपुर के शाहपुर के गीता वाटिका क्षेत्र के घोसीपुरवा में 24 नवंबर की रात मां-बेटी की हत्या हुई थी। शनिवार को शाहपुर पुलिस ने पड़ोसी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने जो पूरी कहानी सुनाई उससे पुलिस भी चकरा गई। आरोपी के पास से घर से लूटे गए गहने और नगदी भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पूछताछ में आरोपित ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि आरोपित की...