मुरादाबाद, जुलाई 12 -- यूपी में मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में प्रेमिका से शादी न होने से क्षुब्ध युवक ने जहर खा लिया। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां गुरुवार देर रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार थाना मूंढापांडे के गांव गणेशघाट निवासी राज कपूर (25) पुत्र श्रीपाल इलेक्ट्रीशियन का काम करता था। पुलिस से मिली जानकारी के परिजनों ने बताया कि राज कपूर का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गुरुवार दोपहर करीब दो बजे लड़की राज कपूर के घर आ गई थी। युवती राज कपूर से शादी करने की जिद पर अड़ी थी। सूचना...