हल्द्वानी, जून 24 -- हल्द्वानी की रहने वाली एक युवती का रिश्ता उसके पुराने बॉयफ्रेंड ने तुड़वा दिया। आरोपी ने युवती की अश्लील फोटो-वीडियो उसके मंगेतर और ससुराल पक्ष के कुछ लोगों को भेजकर वायरल कर दी। इसके बाद मंगेतर ने रिश्ता तोड़ दिया। यह सब तब हुआ जब शादी को एक सप्ताह का समय बचा था और सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। अब पीड़ित युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।पहले दिया था माफीनामा पुलिस को दी तहरीर में मुखानी क्षेत्र निवासी युवती ने लिखा कि बीती छह जून को उसकी शादी ओखलकांडा, खनस्यूं निवासी युवक के साथ तय हुई थी। शादी की पूरी तैयारियां कर ली गई थीं। आरोप लगाया कि पूर्व में उसका प्रेमी रहे पाटी ब्लॉक के गौलडांडा, चम्पावत निवासी मनोज सिंह चौधरी ने कुछ समय पहले उसके नाम से फर्जी आईडी बनाकर अश्लील तस्वीरें और मैस...