वार्ता, जनवरी 27 -- छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में बॉयफ्रेंड द्वारा अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने हत्या का खुलासा महज छह घंटे में कर दिया। पुलिस के मुताबिक, शादी के दबाव से परेशान प्रेमी ने ही प्रेमिका की हत्या कर दी थी। आरोपी ने अपना गुनाह खुद कबूल किया है।तालाब में मिला थी लड़की की लाश पुलिस के अनुसार, 26 जनवरी को हरडुवा जलाशय के निकासी गेट के पास पानी में एक अज्ञात युवती का शव तैरते हुए मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच के दौरान पानी में तैरता एक कैरी बैग बरामद किया, जिसमें आधार कार्ड, चप्पल और अस्पताल की पर्चियां मिलीं। इन दस्तावेजों के आधार पर मृतिका की पहचान दुर्ग जिला में सुपेला भिलाक के रामनगर निवासी रूपा साहू (21 वर्ष)रूप में हुई। यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में बेरोजगारी...