संवाददाता, मई 3 -- यूपी के मऊ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बैंक से घर लौट रही एक युवती पर तेजाब से हमला कर दिया गया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। शनिवार तड़के पुलिस ने युवती के प्रेमी संग तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि युवती के प्रेमी ने ही उस पर अपने दो दोस्तों के जरिये तेजाब फेंकवाया था। 27 मई को प्रेमिका की शादी होने वाली थी, वह चाहता था कि शादी रुक जाए। ये घटना जिले के घोसी क्षेत्र के एक गांव का है। जहां 27 वर्षीय एक युवती गुरुवार दोपहर बैंक से पैसा निकालकर साइकिल से घर लौट रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने पीछे से तेजाब फेंककर भाग गए। युवती गंभीर रूप से झुलस गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उसे आजमगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।...