सीतामढ़ी, जनवरी 10 -- बिहार के सीतामढ़ी में एक युवक की की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना बेला थाना क्षेत्र के रोइआही गांव की है। प्रेम प्रसंग में वारदात को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। युवक के माता पिता ने आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। बेटे की हत्या से परिवार में मातम छा गया है। घटना को लेकर इलाके में कई प्रकार की चर्चा हो रही है। भारत-नेपाल सीमा से सटे परिहार प्रखंड के बेला थाना क्षेत्र के धुनियामाटोल मठ के समीप शुक्रवार सुबह युवक अविनाश कुमार (20) का शव मिला। वह रोइआही गांव निवासी वीरेंद्र महतो का पुत्र था। सूचना मिलते ही बेला थानाध्यक्ष अचल अनुराग पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक एवं एक देसी कट्टा बरामद किया है, जिसमें खोखा फंसा हुआ था। पु...