रुड़की, अप्रैल 26 -- उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की में गर्लफ्रेंड की बेवफाई पर ब्वॉयफ्रेंड ने ऐसा हैरतअंगेज कदम उठाया कि हरकोई हैरान रह गया। प्रेमी ने प्रमिका पर चाकू से वार करने के बाद उसको आग के हवाले कर दिया और फिर खुद भी जल गया। हादसे में गंभीर रूप से झुलसी प्रेमिका भी इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रेमिका पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने के मामले में साठ फीसदी झुलसी युवती की शुक्रवार को मौत हो गई है। बीते बुधवार सुबह प्रेमी प्रिंस ने प्रेमिका सलोनी के जलाने के तुंरत बाद अपने उपर भी ज्वलनशील पदार्थ डालकर गले पर चाकू से वार कर लिया था। नब्बे फीसदी झुलसे प्रिंस की देहरादून हायर सेंटर ले जाते समय मौत हो गई थी। युवती की शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। कस्बा निवासी करीब 22 वर्षीय सलोनी अपने माता-पिता ...