मेरठ, दिसम्बर 4 -- यूपी के मेरठ में एक हफ्ते पहले परतापुर क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर बरामद हुई युवक की लाश के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। दुर्घटना का रूप देने के लिए ईंट से सिर कुचकर युवक की हत्या के बाद शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया था। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि गर्लफ्रेंड की बेज्जती का बदला लेने के लिए उसने राजू उर्फ राज कुमार की हत्या की थी। पुलिस लाइन में गुरुवार दोपहर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पत्रकार वार्ता करते हुए पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को मोहकमपुर रेलवे ट्रैक पर युवक का शव बरामद हुआ था, जिसकी शिनाख्त मलियाना निवासी राजू उर्फ राजकुमार के रूप में हुई थी। राजू के भाई पप्पू ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना के खुलासे के लिए सीओ ब्रह्म...