अंबेडकर नगर, अगस्त 11 -- यूपी में एक और मोहब्बत का अंत हो गया। प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को अपनी जान देकर कीमत चुकानी पड़ी। जहांगीरगंज थाना क्षेत्र जहांगीरगंज के मगनपुर महिमापुर गांव में प्रेमिका से मिलने आए एक युवक का शव प्रेमिका के घर में लहूलुहान अवस्था में मिला। आरोप है कि घर के अंदर बातचीत कर रहे थे। प्रेमी प्रेमिका की बाहों में था। दोनों को युवक की प्रेमिका के परिजनों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। एक साथ दोनों को देखकर लड़की के घर वालों की खून खौल उठा। इसके बाद लड़की वालों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवक पर तब तक लाठी बरसाते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित मोर्चा का पूर्व महामंत्री था। पुलिस आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ल...