संवाददाता, मई 7 -- यूपी के कानपुर की फजलगंज पुलिस ने प्रेमिका की दो नाबालिग बहनों से रेप करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को जेल भेज दिया गया है। पुलिस, आरोपित प्रेमी के साथी की तलाश में दबिश दे रही है। आरोपित प्रेमी ने अपने साथी के साथ मिलकर प्रेमिका के बहनों के साथ दुष्कर्म किया था। फजलगंज निवासी वृद्धा ने आरोप लगाया था कि उनकी 19 वर्षीय पौत्री का इलाके के कृष्णा नाम के युवक से प्रेम संबंध थे। बीती फरवरी को वह खाटू श्याम के दर्शन करने गई थी। आरोप है कि इस दौरान बड़ी पौत्री ने प्रेमी को मिलने के लिए घर बुलाया। जिसका विरोध दो नाबालिग पौत्रियों ने किया। आरोपित कृष्णा ने अपने साथी प्रथम के साथ मिलकर दोनों नाबालिग पौत्रियों के साथ दुष्कर्म किया। यह भी पढ़ें- बड़ी बहन ने 2 छोटी बहनों का प्रेमी और दोस्‍त से कराया रेप, सच्‍चाई खु...