जमशेदपुर, जून 27 -- इंस्टाग्राम पर चर्चित होने की सनक ने कुछ युवकों को इस कदर अंधा कर दिया कि स्टंट के बाद वे लूटपाट करने लगे। उनकी यह फिल्मी कहानी ज्यादा दिनों तक नहीं चली। सिदगोड़ा पुलिस ने ऐसे ही एक गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो पहले इंस्टाग्राम पर बाइक स्टंट की वीडियो बनाता था और बाद में हथियार के बल पर लोगों को लूटने लगा। गिरोह के कुल दस सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार युवकों में राजा सिंह उर्फ मुर्गी जल्लाद, साहिल सिंह सरदार उर्फ रैफर, सौरभ कुमार उर्फ लादेन, शुभम कालिंदी, सागर नाग, मुकेश गोराई, पीयूष डे, महेश सिंह भूमिज, अतीश कुमार नाग और देवा बेहरा शामिल हैं। ये सभी एक्सएनआर 46 नामक इंस्टाग्राम ग्रुप से जुड़े थे। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि शुरुआत में ये युवक महज सोशल मीडिया पर नाम कमाने के लिए बाइक स्टंट की रील्स बनाते ...