भोपाल, जुलाई 1 -- मध्यप्रदेश के भोपाल से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक 32 साल के शख्स ने अपनी लिव-इन पार्टनर की गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी सचिन राजपूत ने न सिर्फ 29 साल की रितिका सेन को मौत के घाट उतारा, बल्कि उसके शव को चादर में लपेटकर दो रातें उसी के पास सोता रहा, मानो कुछ हुआ ही न हो।जलन ने बनाया हत्यारा सचिन और रितिका पिछले साढ़े तीन साल से लिव-इन रिलेशनशिप में थे। रितिका एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थीं, जबकि सचिन बेरोजगार था। रितिका की नौकरी और इंडेपेंडेंसी सचिन के लिए जलन का सबब बन गई थी। उसे शक था कि रितिका का अपने बॉस के साथ अफेयर चल रहा है। यह शक 27 जून की रात को एक खतरनाक मोड़ ले गया, जब दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हत्या में बदल गई।क्रूरता की इंतहा 27 जून की रात को गायत्री नगर के किराए के मकान में दोनों के बीच किसी...