शाहजहांपुर, फरवरी 16 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। सेहरामऊ दक्षिणी के रौरा गांव में शनिवार की सुबह हादसा हो गया। पिता-पुत्र गर्रा नदी में डूब गए। गोताखोरों ने बेटे को नदी से निकाल लिया, लेकिन उसका पिता नहीं मिल सका। देर शाम तक गोताखोर मृतक के पिता की तलाश करते रहे, लेकिन नहीं मिल सका। बता दें कि रौरा गांव निवासी विवेक की उम्र तकरीबन 20 साल थी। वह 55 वर्षीय अपने पिता फकीरेलाल के साथ सुबह करीब 11 बजे गर्रा नदी के किनरे भेड़ चरा रहा था। इसी दौरान एक भेड़ का बच्चा नदी में चला गया। नदी में घुसे भेड़ के बच्चे को देख विवेक नदी में घुस तो भेड़ का बच्चा आगे बड़ गया। विवेक भी आगे बड़ा तो वह डूबने लगा और अपने पिता फकीरेलाल को आवाज दी। बेटे को डूबता देख फकीरेलाल नदी में घुसे और वह भी डूब गए। इसके बाद हुए शोर-शराबा के बाद नदी पर लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने...