शाहजहांपुर, सितम्बर 9 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। अजीजगंज पुल से गर्रा नदी में छलांग लगाने वाली मोहिनी (15) पुत्री राजू और पूनम (14) पुत्री स्व. बबलू की तीसरे दिन भी कोई खबर नहीं लग सकी है। सोमवार को भी पुलिस और पीएसी फ्लड कंपनी की रेस्क्यू बोट ने पूरे दिन नदी में खोजबीन की, लेकिन दोनों बहनों का कोई सुराग नहीं मिला। मृतक पूनम की मां ज्ञान देवी ने आरोप लगाया कि बेटियों की तलाश में लापरवाही बरती जा रही है। जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम को मोहल्ला अब्दुल्लागंज की रहने वाली मोहिनी और पूनम अपने घर से कढ़ाई का लहंगा लेने निकली थीं। दोनों चचेरी बहनें अजीजगंज पुल पर पहुंचीं और अपनी चप्पलें पुल के किनारे रखकर नदी में छलांग लगा दी। गर्रा नदी इस समय खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी। छलांग के तुरंत बाद पुलिस और पीएसी ने दोनों को खोजने का प्रयास किया, लेक...