हरदोई, अगस्त 14 -- पाली। गर्रा नदी के पुल पर खड़े दो युवकों में से एक पर दबंग ने तमंचे की बट से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने दो नामजद समेत कई महिलाओं पर मुकदमा दर्ज किया है। मोहल्ला बाजार निवासी कन्हैया गुप्ता ने बताया कि 10 अगस्त को वह अपने साथी आकाश बाजपेई (निवासी मोहल्ला सरांय सैफ) के साथ शाहजहांपुर के सेहरामऊ से लौट रहे थे। गर्रा पुल पर नदी देखने के दौरान कस्बा निवासी पिंटु पीछे से आकर गाली-गलौज करने लगा। विरोध पर उसने तमंचा निकालकर आकाश के सिर पर बट मार दीRs.। कन्हैया का कहना है कि जब वह अपने दोस्तों के साथ पिंटू के घर शिकायत करने पहुंचे तो वहां मौजूद महिलाओं ने गाली-गलौज की। आरोप लगाया कि पिंटू के अपराधों में अहमद अली डॉक्टर का हाथ है। अहमद अली के क्लिनिक पर शिकायत करने गए तो उसने भी हमला कर जान से मरवाने की धमकी दी। एसओ सोमपाल गंग...