हरदोई, मई 8 -- पाली। बुआ के घर आए किशोर की गर्रा नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। शाहाबाद के महुआटोला निवासी रामआसरे परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं। रामआसरे के बहनोई राजेन्द्र सवायजपुर कोतवाली के गांव दहिरापुर मड़ैया में रहते हैं। राजेंद्र के पौत्र के मुंडन संस्कार की दावत पर बीते रविवार को रामआसरे की पत्नी व तीन बच्चे दहिरापुर मड़ैया गांव आए हुए थे। 12 मई को राजेन्द्र के भतीजे सुरेंद्र के बेटे की दिवाई का कार्यक्रम होने से सभी यहीं रुक गए थे। बुधवार शाम चार बजे रामआसरे का छोटा बेटा नीलेश (16) गांव के चार पांच बच्चों के साथ हिरनखुदा गांव के पास गर्रा नदी में नहाने चला गया। गर्रा नदी में नहाते समय नीलेश गहरे पानी में पहुंच जाने से डूबने लगा। न...