हरदोई, जून 9 -- शाहाबाद। मोहल्ला अल्लाहपुर सैदीखेल में रिश्तेदारी में आए युवक की गर्रा नदी में नहाते समय डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भेज दिया है। मोहल्ला अल्लाहपुर सैदीखेल निवासी रियासत का भतीजा आरिफ निवासी आवास विकास कॉलोनी बरेली बकरीद पर घर आया था। सोमवार को गर्मी अधिक होने से कुछ साथियों के साथ गर्रा नदी में नहाने गया था। नहाते समय आरिफ गहरे पानी में चला गया। शोर मचाने पर आए ग्रामीणों ने उसे नदी से बाहर निकाला और उसे लेकर सीएचसी शाहाबाद आए, जहां डाक्टरों ने आरिफ को मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...