शाहजहांपुर, नवम्बर 12 -- फोटो 21:::रिवर रैंचिंग कार्यक्रम का शुभारंभ करते सांसद अरुण सागर। शाहजहांपुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत बुधवार को गर्रा नदी में दो लाख मत्स्य अंगुलिकाएं छोड़ी गईं। रिवर रैंचिंग कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद अरुण कुमार सागर ने पंचमुखी हनुमान मंदिर राजघाट पर किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नदियों में मत्स्य संरक्षण और पर्यावरण संतुलन को बढ़ावा देना है। सांसद ने इस पहल को जल संरक्षण और आजीविका संवर्धन की दिशा में अहम कदम बताया। कार्यक्रम में सांसद अरुण सागर ने मत्स्य संपदा को बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मछुआ समुदाय देश की अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा है। उन्होंने मत्स्य पालकों से सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान मत्स...