शाहजहांपुर, जून 7 -- ददरौल। लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गर्रा नदी पुल की भार क्षमता जांचने की प्रक्रिया का पहला चरण शुक्रवार को पूरा हो गया। हरदोई बाईपास और बरेली मोड़ के बीच स्थित इस पुल पर आईआईटी दिल्ली और मुंबई की टीम द्वारा सेंसर लगाए गए। बुधवार दोपहर से शुरू हुआ यह कार्य शुक्रवार दोपहर बाद तक चला। अब पुल पर चार ट्रकों में करीब 170 टन पत्थर भरकर लोड टेस्ट किया जाएगा। प्रोजेक्ट मैनेजर विवेक दुबे ने बताया कि पूर्व में जो भार परीक्षण किया गया था, उसका परिणाम संतोषजनक नहीं रहा था। इसलिए दोबारा परीक्षण की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस बार पुल पर विभिन्न स्थानों पर विशेष प्रकार के सेंसर लगाए गए हैं, जो भार के असर को मापेंगे। आईआईटी दिल्ली और मुंबई की विशेषज्ञ टीम ने यह कार्य पूरा कर लिया है और अब वह दिल्ली से ही सभी सेंसरों की निग...