शाहजहांपुर, मई 4 -- शाहवाज़नगर के बहेटा मोहल्ला स्थित गर्रा नदी के टूटे तटबंध ने तबाही मचा दी थी, समस्या को देखते हुए ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर सिंचाई विभाग से तटबंध की मरम्मत और पक्के निर्माण की मांग की है। ग्रामीणों के अनुसार इस टूटे बांध के कारण हजारों एकड़ फसल जलमग्न हो गई थी, दर्जनों मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे और सैकड़ों लोग प्रभावित हुए थे। ग्रामवासियों ने बताया कि, यह तटबंध रज्जब नगर से लेकर बड़ी रेलवे लाइन तक फैला है, और इसके टूटने से बहेटा मोहल्ला, कटरा मोहल्ला, बड़ा मोहल्ला, महमद जलालनगर, तकिया सहित कई मोहल्लों में पानी घुस गया था। ग्रामीणों ने आरटीआई के माध्यम से जानकारी जुटाई, जिसमें स्पष्ट हुआ कि यह तटबंध रेलवे विभाग के अधीन नहीं आता है। वहीं, पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा जांच में भी यह पाया गया कि, यह क्षेत...