भभुआ, मई 30 -- फसल को बचाने के लिए दो दिन बीच करके खेतों की कर रहे सिंचाई बोले वैज्ञानिक, मिट्टी की नमी बनाए रखने के लिए हल्की सिंचाई करें (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। गर्म हवा व तीखी धूप से खेतों में लगे सब्जियों के पौधे झुलसने लगे हैं। किसान इन पौधों को बचाए रखने के लिए खेतों में पसीना बहा रहे हैं। अतिरिक्त पूंजी लगा रहे हैं। फिलहाल खेतों में गर्मा कद्दू, करैला, टमाटर, भिंडी, बैगन, नेनुआ आदि की फसलें लगी हैं। किसान परमेश्वर सिंह कहते हैं कि पहले पूरबा हवा बह रही थी। तब सब्जियों के पौधों को ज्यादा नुकसान नहीं था। लेकिन, दो दिनों से पछुआ हवा चलने लगी है। इससे खेतों की मिट्टी की नमी बनाए रखने के लिए सिंचाई पर अतिरिक्त खर्च करना पड़ रहा है। किसान प्रदीप मौर्या ने बताया कि बाजार में सब्जियों के अच्छे दाम नहीं मिल रहे हैं। इस कारण अब तो...