शाहजहांपुर, अप्रैल 25 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर में गुरुवार को लू के थपेड़ों ने झुलसा कर रख दिया। हालात यह थे कि गर्म हवा और भीषण तपिश के कारण सड़कें सूनी पड़ी थीं। दोपहर 1 से लेकर 2 बजे के बीच में स्कूलों की छुटटी होने पर छात्र और छात्राएं बेहाल दिखे। सभी पसीने से तर बतर थे। बाजार में सन्नाटा पसरा था। गुरुवार को अधिकतम तापमान भी बुधवार के मुकाबले 1.8 डिग्री उछला। गुरुवार को अधिकतम तापमान 40 पार जाकर 40.6 डिग्री पर ठहरा जाकर। शाम करीब छह बजे तक गर्म हवा चलती रही। पिछले तीन दिन से हीटवेब चल रही है, हर कोई परेशान है। पशु पक्षी भी लू के थपेड़ों के कारण बेहाल हैं। सुबह 11 बजे से धूप तीखी हो जा रही है, सूर्य अस्त होने तक गर्मी से कोई निजात नहीं मिल रही है, ऊपर से हीटवेब के कारण और भी अधिक दिक्कत हो रही है। इस वक्त गर्मी बढ़ने की वजह...