औरंगाबाद, अप्रैल 24 -- वातावरण का पारा 43-44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। गर्मी से लोग बेहाल हैं। गर्म हवाएं भी चल रही है। ऐसे में बिजली की आंख-मिचौनी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। बार-बार बिजली गुल होने से न केवल घरेलू कामकाज प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि व्यापार और दैनिक जीवन भी ठप हो रहा है। विभागीय कर्मियों ने बताया कि हवा से पेड़ों की टहनियां के तार पर गिरने का खतरा बना रहता है। इससे शॉर्ट सर्किट और तार टूटने की समस्या खड़ी हो रही है। शॉर्ट सर्किट से दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। तार टूटकर गिरने से फसल में आग लगने की भी आशंका रहती है। इसके चलते हवा के रुख को देखते हुए कभी-कभार आपूर्ति बाधित की जाती है। पिछले कुछ दिनों से बिजली कटौती की शिकायत आम हो गई हैं। उपभोक्ताओं ने कहा कि गर्मी में पंखे-कूलर बंद होने से लोग परेशान हो ज...