जमशेदपुर, अप्रैल 28 -- जमशेदपुर।जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने तापमान में बढ़ोत्तरी और गर्म हवा या लू को लेकर जिलावासियों से अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा के प्रति सावधान रहने की अपील की है। उन्होने कहा कि लू और अत्यधिक गर्मी में घर से बाहर निकलना आपके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह है। जरा सी लापरवाही लू की चपेट में आने का कारण हो सकता है। इसके गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं। स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर तत्काल अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध चिकित्सकों से संपर्क करने को कहा है। सभी केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में ओआरएस पाउडर व अन्य जरूरी दवाएं उपलब्ध हैं।लू से बचाव के लिए क्या करें और क्या न करें - पर्याप्त पानी पीयें, भले ही प्यास न लगी हो। मिर्गी या हृदय, गुर्दे या यकृत की बीमारी से पीड़ित व्यक्ति जो तरल पदार्थ-प्रतिबंधि...