गुड़गांव, मई 1 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी के लोगों को गुरुवार को गर्मी से राहत की उम्मीद थी, लेकिन तेज हवा चलने और तेज धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी बूंदाबांदी का अनुमान जताया है। हालांकि मौसम विभाग ने गुरुवार को भी तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया था, लेकिन देर शाम तक तेज हवा चलती है। आसमान में हल्के बादल भी छाए, लेकिन बूंदाबांदी नहीं हुई। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। बहुत हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान है। इसके अलावा बिजली चमकने और धूल भरी आंधी के साथ लगातार सतही हवाएं 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलेंगी। शुक्रवार शाम तक 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है। वहीं गुरुवार को सुबह आस...