पीलीभीत, मई 16 -- एक दिन लू और तापमान से राहत मिलने के बाद गुरुवार को तपिश और हीट वेव ने फिर से लोगों को परेशान कर दिया। राहगीर आते-जाते छांव तलाशते देखे गए। यही नहीं शीतल पेय समेत कूलर पंखा और एसी को लेकर तलाश रही। गर्मी के कारण मई का माह लोगों को परेशान किए हुए है। तेज हवाओं के थपेड़ों के बीच उमस ने भी लोगों को परेशान किया। एक दिन पूर्व जहां दिन के तापमान में कुछ राहत मिली तो वहीं रात के तापमान में इजाफा हुआ था। अब गुरुवार को अचानक सुबह से ही तेज धूप ने हर किसी के होश उड़ा दिए। बिना हवा और बिजली की आपूर्ति लोग पसीने से तरबतर रहे। सुबह धूप में स्कूल गए बच्चे दोपहर में आसमान के ऊपर से फेंक रहे गर्म तेवरों के बीच कुम्लहाए से दिखे। अपराहन में सड़कों पर सन्नाटा सा दिखा। मई माह में लगातार गर्मी के तेवर तीखे होते जा रहे हैं। जिससे जनजीवन पर अस...