एटा, नवम्बर 2 -- एटा, गांव विजौरी में रविवार सुबह खेलते समय तीन साल का मासूम गर्म पानी से भरी बाल्टी में गिर गया। मुंह के बल गिरने से बालक गंभीर रुप से झुलस गया। रोने की आवाज सुनकर घरवाले एकत्रित हुए और आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाली देहात के गांव विजौरी निवासी आयुष (03) पुत्र मुकेश घर में इकलौता था। आयुष से बड़ी दो बहनें है। बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह नहाने के लिए घरवालों ने पानी गर्म किया था। सुबह करीब दस बजे बच्चें घर में खेल रहे थे। कमरे में रॉड लगाकर पानी को गर्म करते थे। पानी गर्म होने के बाद रॉड निकालकर रख दी थी पानी की बाल्टी नहीं हटाई थी। खेलते समय अचानक से मासूम बच्चा मुंह के बल पानी में गिर गया। मासूम का चेहरा बुर...