नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- अगर आप घर में सस्ता और तुरंत गर्म पानी पाने का आसान तरीका ढूंढ रहे हैं, तो 1000 रुपये से कम कीमत में मिलने वाला इमर्शन हीटर आपके लिए परफेक्ट रहेगा। यह इस्तेमाल में बेहद आसान होता है। ये उन लोगों के लिए सही है, जो गीजर पर ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं या फिर बैचलर्स हैं। इसका कॉम्पैक्ट डिजाइन और बिजली की कम खपत इसे बजट-फ्रेंडली बनाती है। इसकी कीमत 599 रुपये है। यह एक किफायती ऑप्शन है। इसकी सुपरफास्ट हीटिंग टेक्नोलॉजी पानी को कुछ ही मिनटों में गर्म कर देती है। 100% शॉकप्रूफ डिजाइन इसे सुरक्षित रखने में भी मदद करात है। इसमें दी गई एंटी-कोरोसिव कोटिंग इसे जंग से बचाती है। इसका पावरफुल हीटिंग एलिमेंट एनर्जी की बचत करते हुए बेहतर परफॉर्मेंस देता है। इसके साथ 2 साल की वारंटी दी गई है। इसकी कीमत 48% डिस्काउंट के साथ...