बिजनौर, नवम्बर 14 -- शहर कोतवाली के मोहल्ला आदर्श नगर में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। घर में पानी गर्म करने वाली रॉड की चपेट में आने से 62 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। शहर कोतवाली के मोहल्ला आदर्शनगर निवासी समरजीत कौर (62) पत्नी स्व. सतनाम सिंह रोजाना की तरह सुबह उठकर अमृतवेला कर रही थीं। बेटे सोनू सिंह ने बताया कि मां ने झाड़ू-पोंछा करने के बाद बाथरूम में रॉड से पानी गर्म करना शुरू किया। इसी दौरान अचानक करंट की चपेट में आकर वह बाथरूम में ही गिर पड़ीं। कुछ देर बाद जब परिजन वहां पहुंचे तो वह अचेत अवस्था में पड़ी थीं। परिजन आनन-फानन में उन्हें नजदीकी निजी ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे से पूरे परिवार में शोक की लहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...