फिरोजाबाद, नवम्बर 9 -- थाना टूंडला क्षेत्र में शनिवार की शाम एक मासूम बालक की गर्म पानी की बाल्टी में गिरने से मौत ही गई। घायल बालक की आगरा में उपचार के दौरान मौत हो गई। उसकी मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। थाना टूंडला के गांव अकबरपुर निवासी नरेंद्र यादव की पत्नी ने किसी कार्य के लिए गर्म पानी कर बाल्टी में रख दिया था। वहीं पर उसका चार वर्षीय पुत्र हर्ष खेल रहा था। वहां खेलते खेलते हर्ष गर्म पानी से भरी बाल्टी में गिर पड़ा। उसकी चीख-पुकार सुन परिवार के लोग वहां पहुंचे। उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जिससे परिवार में कोहराम मच गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...