नोएडा, फरवरी 13 -- दनकौर, संवाददाता। बागपुर गांव में ईंट-भट्ठे पर चार साल का बच्चा खौलती दाल के भगोने में गिरकर बुरी तरह झुलस गया। परिजनों ने उसको बिलासपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से बच्चे को दिल्ली के हायर सेंटर भेज दिया गया। चार दिन बाद बुधवार देर रात बच्चे की मौत हो गई। बच्चा अपने पिता की इकलौती संतान थी। पुलिस के मुताबिक नौ फरवरी को अलीगढ़ निवासी शाहिद सपरिवार बागपुर गांव स्थित ईंट-भट्ठे पर अपने साले की शादी में सम्मलित होने आए थे। घर पर काफी मेहमान आए थे। उनके लिए दाल और चावल पक रहे थे। इसी दौरान शाहिद का चार साल का बेटा सुफियान भी वहीं खेल रहा था। वह अचानक दाल के भगोने में गिर गया। परिजनों ने दौड़कर बच्चे को बाहर निकालकर बिलासपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत बिगड़ने पर उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया ...