भागलपुर, अगस्त 7 -- भागलपुर। शाहकुंड थाना क्षेत्र के दिरयापुर में स्थित मिठाई दुकान का स्टाफ गर्म घी की कढ़ाई पलटने से झुलस गया। जख्मी स्टाफ संतोष को इलाज के लिए मायागंज स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसने बताया कि दुकान में मिठाई बनाने के लिए घी को चूल्हे पर गर्म किया जा रहा था। कढ़ाई पलट गई जिससे गर्म घी उसके शरीर पर गिरा और वह झुलस गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...