कटिहार, नवम्बर 22 -- कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार में सर्दी ने अब दस्तक ही नहीं, बल्कि मजबूती से पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। शुक्रवार का दिन मौसम के लगातार उतार-चढ़ाव के नाम रहा। सुबह हल्की धूप निकलने से लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की और रोजमर्रा के कामकाज में पहले की तुलना में सहजता दिखी। लेकिन यह राहत ज्यादा देर टिक नहीं सकी। दोपहर होते-होते मौसम ने करवट बदली और सूरज की तपिश अचानक गायब-सी होने लगी। हवा में नमी बढ़ने और पश्चिमी विक्षोभ के हल्के असर ने पूरे दिन मौसम को अस्थिर बनाए रखा। कभी आसमान धूप से चमक उठता तो कुछ ही मिनटों बाद बादलों की मोटी परतें सूरज को ढक लेतीं। इस अचानक बदलाव ने लोगों को संभलने का मौका ही नहीं दिया। 28 डिग्री रहा अधिकतम तापमान कृषि विज्ञान केंद्र, कटिहार के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान ...