गंगापार, अक्टूबर 28 -- बारा/शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सर्दी की आहट के साथ ही बारा एवं शंकरगढ़ में गर्म कपड़ों की दुकानों ने रंग जमा लिया है। बाजारों में स्वेटर, जैकेट, शॉल, लोई, कंबल और रजाइयों के नए स्टॉक दुकानों पर सज चुके हैं लेकिन ठंड के अभाव में बिक्री अभी तक सुस्त बनी हुई है। गर्म कपड़ों के व्यापारियों ने बताया कि इस समय बाजार में करीब 50 प्रतिशत तक नया माल पहुंच चुका है, जबकि बाकी कपड़े ट्रांसपोर्ट गोदामों में रखे हैं। बताया कि इस बार अधिकांश माल लुधियाना (पंजाब) से मंगाया गया है। दुकानदारों का कहना है कि स्वेटर व जैकेट की कीमत 500 से 5000 तक, जबकि कंबलों की कीमत 500 से 2500 तक रखी गई है। सदर बाजार के कपड़ा व्यवसायी अरविंद केसरवानी, धीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि अभी ठंड की शुरुआत नहीं हुई है, इसलिए ग्राहक बहुत कम आ रहे हैं। उम्मीद ...