भागलपुर, नवम्बर 24 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ठंड के बढ़ते ही शहर में गर्म कपड़ों की बिक्री में तेजी आ गई है। दुकानों, मॉल सहित फुटपाथों पर भी गर्म कपड़े सजकर तैयार है, और ग्राहक इसकी खरीदारी भी खूब कर रहे हैं। वहीं प्रत्येक रविवार की तरह इस बार भी शहर के मुख्य बाजार में लगने वाले संडे बाजार में देर शाम तक ग्राहकों की खूब भीड़ बनी रही। संडे बाजार में स्वेटर, कोट, जैकेट, ऊनी पैंट, मोजे, दस्ताने और टोपी की सबसे अधिक खरीदारी हुई। फुटपाथ दुकानदारों में बच्चों के स्वेटर 60 से 300 रुपये, जबकि बड़ों के स्वेटर 150 से 600 रुपये में बिके। जैकेट 200 से 800 रुपये तक, बच्चों के मोजे 10 से 40 रुपये और बड़ों के मोजे 40 से 120 रुपये तक के दाम पर मिल रहे थे। वहीं ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई फुटपाथ दुकानदारों के द्वारा विशेष छूट और ऑफर भी दि...