नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- ठंड में ज्यादातर लोग महिला और पुरुष दोनों बॉटम वियर के नाम पर बार-बार वही एक जींस रिपीट करते रहते हैं। ऐसा करना काफी बोरिंग हो सकता है। तो क्यों न इस सर्दी कुछ नया ट्राई किया जाए। वूलन प्लाजो से लेकर ट्राउजर तक यहां आपको वूलन बॉटम वियर की वैरायटी उपलब्ध मिल जाएगी। इन्हें आप टॉप, स्वेटशर्ट्स और पुल ओवर्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं। खासकर इस तरह वर्किंग महिलाओं का काम आसान हो जाएगा। वहीं क्वालिटी की चिंता न करें, इनकी फैब्रिक बेहद गर्म और मुलायम है। ये वूलन प्लाजो गर्म और आरामदायक है, जिसे सर्दी में आराम से कैरी कर सकती हैं। इसे कुर्ती, टॉप, स्वेटशर्ट किसी भी टॉप के साथ आराम से स्टाइल किया जा सकता है। अगर एक ही जींस स्टाइल करके थक चुकी हैं, तो अब समय है अपना स्टाइल बदलने का। ऑफिस के लंबे घंटों के दौरान इसे आराम से कै...