मुजफ्फरपुर, जुलाई 23 -- गोरौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय में बुधवार सुबह उमस भरी गर्मी के कारण तीन बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। इनमें से दो बच्चों को राजकीय अस्पताल गोरौल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टर ने इलाज के बाद बताया कि कोई कीड़ा लग गया है। घबराने की बात नहीं है। दूसरी ओर बच्चों के बीमार होने की सूचना पर एक अभिभावक अपने समर्थकों ने विद्यालय पहुंचकर हंगामा किया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक से मारपीट करने के साथ शिक्षिकाओं से अभद्र व्यवहार भी किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक शशि भूषण झा ने इसकी शिकायत विभाग के वरीय अधिकारियों से की है। उन्होंने बताया कि सुबह प्रार्थना के बाद सभी बच्चे अपने वर्ग कक्षा में चले गए। कक्षा में जाने के बाद वर्ग सात की एक छात्रा साना परवीन, वर्ग तीन के पवन कुमार...