जयपुर, मई 21 -- राजस्थान में गर्मी का पारा चढ़ता ही जा रहा है और इसके साथ ही बढ़ता जा रहा है हीट स्ट्रोक का खतरा। चिकित्सा विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश में बढ़ते तापमान और लू के चलते लोगों की सेहत पर गंभीर असर पड़ रहा है। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि मार्च से अब तक यानी 19 मई तक 180 से ज्यादा हीट स्ट्रोक के मामले सामने आ चुके हैं। डॉक्टरों का कहना है कि अब खतरा और भी बढ़ गया है। बाहर निकलने से पहले सौ बार सोचिए, क्योंकि तेज धूप और गर्मी के थपेड़े सीधे दिमाग पर हमला कर सकते हैं। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी का कहना है कि गर्मियों में शरीर बहुत जल्दी डिहाइड्रेट हो जाता है। पानी की कमी से खून गाढ़ा हो जाता है और इससे ब्लड सर्कुलेशन बिगड़ता है, जो दिल की धड़कनों को अनियंत्रित कर सकता है। डॉ. भावना श...