गंगापार, जून 11 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। भीषण गर्मी और उमस के चलते एक सफाईकर्मी की अचानक हालत खराब हुई। परिवार के लोग नजदीकी प्राइवेट अस्पताल ले गए लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही सफाईकर्मी की सांस थम चुकी थी। थाना क्षेत्र के दिघिया चौकी अंतर्गत बरहा कला गांव निवासी मुकेश कुमार पटेल (40) पुत्र मुन्नी लाल पटेल मांडा विकास खंड में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत थे। मंगलवार को अचानक मुकेश की तबियत गर्मी से खराब हुई और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। मौत की खबर घर पहुंचते ही पत्नी रंजना देवी, बेटे रोहित व मोहित तथा बेटी लक्ष्मी का रो रो कर बुरा हाल हो गया। परिवार के लोगों ने बताया कि वे पूरी तरह स्वस्थ थे, अचानक गर्मी से बेहोश हो गए और अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। चौकठा नरवर गंगाघाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। बुधवार को मांडा ब्...