हापुड़, जून 12 -- बढ़ती गर्मी सेहत पर भारी पड़ रही है। गुरुवार को जिला अस्पताल और सीएचसी हापुड़ की ओपीडी में सिर दर्द, कमजोरी और उल्टी दस्त के 45 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। सभी मरीजों को दवाईयां दी गई। वहीं, बुखार के मरीज भी बढ़ते जा रहे हैं। चिकित्सक मरीजों को गर्मी से बचाव के टिप्स दे रहे हैं। पिछले कई दिनों से गर्मी बढ़ रही है। जिस कारण जिले के सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लग रही है। ओपीडी में सिर दर्द, कमजोरी के मरीज भी बढ़ रहे हैं। नजला, जुकाम और बुखार के मरीज भी बढ़ते जा रहे हैं। गुरूवार को दस्तोई रोड स्थित जिला अस्पताल और सीएचसी हापुड़ में मरीजों की कतारें लग गई। कतार में लगने के बाद मरीजों को उपचार मिला। दोनों अस्पतालों की ओपीडी में सिर दर्द, कमजोरी एवं दस्त के 45 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। सभी मरीजों को उपचार मिला। -हीट वेव को लेकर स...