अररिया, जुलाई 24 -- अररिया, निज प्रतिनिधि। पिछले कुछ दिनों से जिले में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। जिले में फिर बारिश थमने के बाद धूप के साथ उमस भरी गर्मी लोगों के लिए आफत बन गई है। पिछले चार दिनों में तापमान का पारा करीब चार डिग्री सेल्सियस चढ़ने के साथ गर्मी का प्रकोप बढ़ गई है। भीषण गर्मी से बचने के के लिए लोग इधर-उधर बिलबिलाते नजर आते हैं। बुधवार को भी तेज धूप के साथ उमस भरी गर्मी का प्रकोप जारी रहा। जिले का अधिकतम तापमान 36 डिग्री पहुंच गया जबकि न्यूनतम पारा 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई। सुबह से ही तेज धूप के साथ उमस भरी गर्मी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया। दोपहर होते-होते तेज धूप के साथ मौसम में उमस बढ़ गयी। इधर मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार दिनों तक तापमान में उतार चढ़ाव जारी रहेगा। आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की सं...