रामपुर, मई 2 -- गर्मी के चलते लोगों का हाल बेहाल है। हर दिन पारा बढ़ रहा है। गर्मी में धूप और लू के अलावा गंदगी और गलत खानपान से भी कई लोग बीमार होते हैं। इसीलिए सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ रही है। डाक्टर लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। जिला अस्पताल में गुरुवार को 1300 के करीब पंजीकरण हुए थे। इनमें खांसी, बुखार और डायरिया के मरीजों की संख्या अधिक थी। डाक्टरों ने मरीजों को परामर्श देते हुए बताया कि जितना ज्यादा हो सके उतना लिक्विड डायट जैसे नींबू पानी, गन्ने का रस आदि का प्रयोग करें। शरीर में पानी की कमी न होने दें। साथ ही गर्मी में अधिक खाना खाने से परहेज करें। प्याज और खीरा सलाद जरूर खाएं। क्योंकि इसमें पर्याप्त मात्रा में पानी पाया जाता है, जो शरीर का तापमान नियंत्रित रखता है। डाक्टर का कहना है कि बुजुर्ग ...