प्रयागराज, फरवरी 25 -- महाकुम्भ नगर। तापमान बढ़ने का श्रद्धालुओं की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने लगा है। जो श्रद्धालु भूखे प्यासे ज्यादा दूर तक पैदल चलते हैं या नियमित दवाइयों का सेवन नहीं कर पा रहे हैं तो उनकी तबीयत अचानक खराब हो रही है। सोमवार शाम को पटना से आए एक श्रद्धालु त्रिवेणी मार्ग पर चलते-चलते अचानक बेहोश होकर सड़क पर गिर गए। सड़क पर काफी भीड़ होने के कारण उनके साथी घबरा गए। कुछ लोगों ने उनके चेहरे को पानी से धुला लेकिन होश नहीं आया। एंबुलेंस को फोन करने पर भी 20 मिनट तक नहीं आई। उनके मुंह से झाग निकलने लगा। उस समय कुछ लोग उन्हें ठेलिया से लेकर केंद्रीय अस्पताल चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...