सीतापुर, अप्रैल 22 -- सीतापुर, संवाददाता। अप्रैल माह को खत्म होने में अभी एक सप्ताह का समय शेष है, लोग गर्मी से बेहाल हो रहे हैं। दिन प्रति दिन पारे में हो रहे उछाल से अधिकतम तापमान के अलावा न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि हो रही है। जिसके चलते सामान्य जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि गर्मी से अभी फिलहाल राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं। आने वाले दिनों में मौसम के तेवर और भी तल्ख होने के आसार हैं। दिन के साथ ही रात में भी न्यूनतम तापमान बढ़ने से रात में भी लोगों ने गर्मी महसूस की। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम इसी तरह रहेगा, पारे में और उछाल आने की संभावना है। मंगलवार को अधिकतम पारा 42.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...