पीलीभीत, मई 20 -- सीएचसी में आने वाले मरीजों की स्थित को लेकर जिम्मेदार अंजान बने हुए हैं। बदहाली ऐसी हैकि मरीजों को दवा के लिए गर्मी झेलनी पड़ती है। यही नहीं बैठने के लिए बेंच न होने से महिलाएं फर्श ही बैठ जाती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस समय बदहाली पर है। यहां पर मरीजों की सुविधाओं के लिए ठंडा पानी तो लेकिन गर्मी राहत के लिए इंतजाम नाकाफी है। मुख्य गैलरी में पंखा तो लगे है लेकिन वह चलते ही नहीं है। वहीं दवा वितरण कक्ष के पास गैलरी में कोई इंतजाम नहीं है। यहां पर पंखा भी नहीं लगा है और बैठने के लिए बेंच भी नहीं पड़ी है। सोमवार इस तरह की बदहाली देखी गई। गैलरी में महिलाएं चिकित्सक को दिखाने के लिए फर्श पर बैठी देखी गई। उनके साथ बच्चे भी फर्श पर ही बैठे थे। इसको लेकर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष राज ने बताया कि पंखा के लिए कहा गया ...