सीवान, मई 17 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। जिले में गर्मी का पारा लगातार चढ़ रहा है। इससे स्कूली बच्चों की परेशानी बढ़ गई है। दोपहर साढ़े 12 बजे स्कूल से बच्चों पसीने और गर्मी से बेहाल होकर घर को लौट रहे हैं। शुक्रवार को तो सुबह से ही भीषण गर्मी का आलम बना रहा। दिन चढ़ने के साथ ही गर्मी बढ़ती गई। दोपहर में तेज धूप और गर्म हवा ने बच्चों को गर्मी से बेहाल कर दिया। घंटे-घंटे पर बिजली की कटौती से क्लास रूम के बच्चे पसीने और गर्मी से बेहाल रहे। शुक्रवार करीब 11 बजे ही मिडिल स्कूल पंजवार का एक छात्र भीषण गर्मी की वजह से बेहोश होकर क्लास रूम में ही गिर पड़ा। उक्त छात्र को तुरंत ऑफिस में ले जाकर बेंच पर लिटाया गया और हाथ वाले पंखा से हवा दिया गया। इसके बाद उसके मुंह पर पानी छींटे मारे गए तो थोड़ी देर में होश आ गया। इसकी सूचना छात्र के परिजन भी दी गई और ...