हापुड़, जुलाई 26 -- नगर के दिल्ली रोड बिजली घर के मोहल्ला रफीकनगर में गुरूवार की रात करीब 12 बजे हाईंटेंशन लाइन टूटकर गिर गई। गनीमत रही की कोई हादसा नहीं हुआ। लेकिन लाइन टूटने के कारण कई मोहल्लों की बिजली 17 घंटे ठप रही। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आलम यह रहा कि लोग बूंद-बूंद पानी को तरस गए। भीषण गर्मी में उपभोक्ता बिलबिला उठे। नगर के दिल्ली रोड स्थित बिजली घर के मोहल्ला रफीकनगर में बिजली की जर्जर हाईटेंशन लाइन गुरूवार की रात करीब 12 बजे टूटकर गिर गई। ऐसे में रफीकनगर, आवास विकास कालोनी, सिकंदरगेट, तगासराय, मोती कालोनी, किला कोना, फूलगढ़ी आदि मोहल्लों की सप्लाई बंद हो गई। सुबह तक भी बिजली सप्लाई बहाल न होने पर उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के फोन घनघनाने शुरू किए। जिसपर लोगों को जानकारी मिली कि रफीकनगर में लाइन टूटने के कारण सप्ल...