बेगुसराय, मई 29 -- खोदावन्दपुर,निज प्रतिनिधि। सामान्य से अधिक गर्मी तथा मौसम के शुष्क रहने व कम बारिश होने के कारण इस क्षेत्र में भूगर्भीय जलस्तर लगभग 10 फीट नीचे खिसक गया है। इसके कारण अधिकांश जलस्रोत सूख गए हैं तथा कई गांव के दर्जनों चापाकल से भी पानी निकलना बंद हो गया है। प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बेगमपुर के निकट अवस्थित तालाब, दौलतपुर मोइन सहित इस क्षेत्र के दर्जन भर तालाब व अन्य जलस्रोत सूख गए हैं। सामान्य से वर्षा कम होने से भूगर्भीय जलस्तर में गिरावट के कारण चापाकल के पानी का लेयर भी काफी नीचे खिसक गया है। इस कारण मनुष्य और जानवरों के लिए पीने और नहाने के पानी की किल्लत हो गई है। इस संबंध में बेगमपुर के ग्रामीण कृष्ण कुमार झा व बाड़ा गांव के पंचायत सामिति सदस्य बिनोद सहनी ने बताया कि भूगर्भीय जल का स्तर कम से कम 10 फीट नीचे खि...