धनबाद, अप्रैल 25 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। अधिक गर्मी व उमस के कारण स्कूली बच्चे बेहोश होकर गिर रहे हैं। डिस्ट्रिक सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (जिला स्कूल) की दूसरी कक्षा के बच्चे के नाक से गुरुवार को खून निकलने लगा। दो बच्चे बेहोश होकर गिर गए। शिक्षकों ने तत्काल प्राथमिक इलाज किया। इसके बाद बच्चे को उनके घर पहुंचाया गया। भीषण गर्मी के कारण कई स्कूलों में भी बच्चों के बेहोश होकर गिरने की सूचना मिल रही है। शिक्षक परेशान हैं। अभिभावकों को सूचना दी जा रही है। बीते दो-तीन दिनों से अधिक गर्मी के कारण सरकारी स्कूलों के बच्चों का बुरा हाल है। अभिभावकों ने समय में बदलाव की मांग की। अभिभावकों को स्कूलों में बताया गया कि विभाग ने स्कूल के समय में बदलाव किया है। 26 अप्रैल से स्कूल बदले समय में संचालित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...